फुल चार्ज पर  195किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

Ola S1 Pro Gen की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा की है।

4 kWh Li-ion की बैटरी कैपेसिटी, बैटरी की पिक पावर 6.2 किलोवाट है। बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग 6 घंटा 36 मिनट लगता है।

कंपनी के तरफ से लगभग 8 साल बैटरी वॉरन्टी

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक लगी है आगे वाले टायर में 200mm और पीछे वाले टायर में 190mm डिस्क ब्रेक लगी है।

Ola S1 Pro Gen 2 में आपको Amethyst, Stellar Blue, Matt White, Jet Black, Midnight Blue ये 5 कलर ऑप्शन मिल जाते हैं।

Ola S1 Pro Gen 2 इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,29,999 से सुरू है, और इसकी सुरुआती EMI किस्त ₹3,299 से सुरू है