Ather Energy कंपनी ने अपने Ather Rizta को अप्रैल में लॉन्च किया था।

जिसकी सेल अब जून में सुरू हो गयाई है।

Ather Rizta में 2 वेरियान्ट्स (Ather Rizta S और Ather Rizta Z) लॉन्च किया गया है।

इसके बेस वेरियान्ट् की कीमत 1.10 लाख से सुरू है, और इसे टॉप वेरियांत की कीमत 1.45 लाख एक्स शोरूम से सुरू है।

Ather Rizta में आपको 56 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जो काफी बढ़ा है।

कॉम्पनी 5 साल की बैटरी वॉरन्टी के साथ  IP67 की रेटिंग देती है।

सिंगल चार्ज पर 80 km/h की टॉप स्पीड और 159 km की IDC रेंज देती है।