Ola S1 X VS Bajaj Chetak 2901: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है जिसके कारण वाहन निर्माता कंपनियां अपने पेट्रोल स्कूटर पर ठप्पा लगाकर इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने में लगी हुई है इसी में बजाज कंपनी ने अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है जिसका नाम Bajaj Chetak 2901 है। आज हम इस आर्टिकल में Ola S1 X VS Bajaj Chetak 2901 के बीच के अंतर को समझेंगे और जानेंगे कि कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर ज्यादा बेहतर है और हमें किस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेना चाहिए।
Table of Contents
Ola S1 X vs Bajaj Chetak 2901 Comparison Table
Feature | Ola S1 X | Bajaj Chetak 2901 |
---|---|---|
Top Speed | 90 km/h | 63 km/h |
Motor Power | 2 kW | 4.2 kW BLDC |
Battery Capacity | 4 kWh | 2.88 kWh |
Battery Warranty | 8 years | 3 years |
Range per Charge | 190 km | 123 km |
Charging Time | Not specified | 5 hours |
Body Material | Plastic fiber | Metal |
Style | Modern, Stylish | Family-oriented, Spacious |
Price (Ex-showroom) | ₹99,999 | ₹95,998 |
Color Options | Red Velocity, Midnight, Vogue, Stellar, Funk, Porcelain white, Liquid Silver. | Blue, Red, White, Black, Silver |
Ola S1 X VS Bajaj Chetak 2901 Specifications
Ola S1 X VS Bajaj Chetak 2901: फीचर्स की बात करूं तो ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी दमदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। वहीं Bajaj Chetak 2901 में आपको गिने चुने फीचर्स देखने को मिलते हैं।
टॉप स्पीड के मामले में भी Ola S1 X आगे है Ola S1 X आपको 90 किलोमीटर की टॉप स्पीड देती है वहीं बजाज चेतक 2901 की टॉप स्पीड 63 किलोमीटर प्रति घंटा की है।
मोटर की तरफ देखें तो ओला S1 एक 4 किलो वाट बैट्री पैक में आपको 2 किलोवाट की अब मोटर मिल जाती है। और बजाज चेतक 2901 में 4.2 किलोवाट की बीएलडीसी मोटर मिलती है।
बैटरी पैक में आपको बजाज चेतक 2901 में लिथियम आयन की 2.88 Kwh की बैटरी दी जाती है जो पूरी तरह से वाटरप्रूफ है और इस पर कंपनी की तरफ से 3 साल की वारंटी दी जाती है वही ओला S1 एक में 4 किलो वाट की लिथियम आयन बैटरी दी जाती है और यह बैटरी भी पूरी तरह से वाटरप्रूफ है और कंपनी की तरफ से इसमें आपको 8 साल की वारंटी दी जाती है।
ओला S1 एक सिंगल चार्ज पर 190 किलोमीटर की रेंज देती है वही बजाज चेतक सिंगल चार्ज पर 123 किलोमीटर की रेंज देती है। यह थे इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन अब हम इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर के लोक पर बात करेंगे। की कौन सी इलेक्ट्रिक स्कूटर बॉडी के मामले में ज्यादा दमदार है।
Ola S1 X VS Bajaj Chetak 2901 Look
लोक की बात करें तो ओला s1x इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको काफी ज्यादा स्टाइलिश लुक देती है और यह मॉडर्न जमाने की इलेक्ट्रिक स्कूटर है वहीं बजाज चेतक की तरफ से यह एक फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिस पर आराम से दो लोग बैठ के सफर कर सकते हैं और इस पर दो लोग के बैठने के बाद भी काफी स्पेस बसता है वही बजाज पूरी तरह से मेटल बॉडी की है और ओला S1 एक प्लास्टिक फाइबर की है
बजाज कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी दमदार और धांसू लिख दिया है ओला भी देखने में काफी ज्यादा स्मार्ट लगती है लेकिन ओला फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं है बजाज की यह एक फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे आपके घर के सभी सदस्य चला सकते हैं।
Ola S1 X VS Bajaj Chetak 2901 Price
Ola S1 X VS Bajaj Chetak 2901: कीमत की बात करें तो ओला S1 एक्स की एक्स शोरूम प्राइस 99,9999 रुपए है वहीं बजाज चेतक 2901 की एक्स शोरूम प्राइस 95,998 रुपए है।
Ola S1 X VS Bajaj Chetak 2901 में से ये ले लो आप
Ola S1 X VS Bajaj Chetak 2901 की कीमत में सिर्फ 4000 का डिफरेंस है। अगर आप एक फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए बजाज चेतक 2901 काफी ज्यादा दमदार साबित होगा। लेकिन आप एक नए जमाने का मॉडर्न इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं जिसकी स्पीड रेंज बैटरी काफी ज्यादा तगड़ी हो और उसमें भर भर के फीचर्स मिले तो Ola S1 X की तरफ आप जा सकते हैं Ola S1 X काफी तगड़ी रेंज बैटरी और टॉप स्पीड देने में सक्षम है।
Also Read –
- Top 5 Best Electric Scooter: इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक चुन लो पैसा वसूल
- Ather 450S Electric Scooter: शानदार डिजाइन और बेजोड़ परफॉरमेंस के साथ सफर का नया तरीका
- Honda U-Go-E-Scooter Launch Date: Ola की खटिया खड़ी करने आ रहा होंडा का ये नया E स्कूटर
- River Indie Electric Scooter: काम कीमत में देगा दमदार रेंज जाने कीमत और फीचर्स
- देखें 100km रेंज वाली AMO Jaunty Pro की कीमत और फीचर्स है लाजवाब, बिना लाइसेंस के चलाए चाहे जहां
- ₹50 हजार से भी काम में मिलेगी ये धांसू Yo Edge Electric Scooter फीचर्स में छोड़ देगी अच्छे अच्छों को
FAQ
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत क्या है?
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत वेरिएंट और शहर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। आमतौर पर इसकी कीमत 1 लाख रुपये से 1.5 लाख रुपये के बीच होती है।
एक बार चार्ज करने पर बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर कितनी दूरी तय कर सकता है?
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार पूर्ण रूप से चार्ज करने पर इको मोड में लगभग 90 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में लगभग 80 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरी तरह से चार्ज होने में कितना समय लगता है?
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है।
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की वारंटी क्या है?
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर आमतौर पर 3 साल या 50,000 किलोमीटर (जो भी पहले हो) की वारंटी मिलती है।
क्या बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को बदलना पड़ता है?
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी लंबे समय तक चलने के लिए बनाई गई है, लेकिन जरूरत पड़ने पर बैटरी को बदला जा सकता है। कंपनी द्वारा दी गई वारंटी के अंदर बैटरी संबंधित समस्याएं कवर होती हैं।
क्या बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने के लिए किसी विशेष प्रकार के चार्जर की आवश्यकता होती है?
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया चार्जर आता है, जिसे घर के सामान्य विद्युत सॉकेट में लगाया जा सकता है।
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के कौन-कौन से कलर ऑप्शंस उपलब्ध हैं?
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध है, जिसमें ब्लू, रेड, व्हाइट, ब्लैक और सिल्वर जैसे कलर शामिल हैं।