Ola Electric Swappable Battery: इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनियां भी अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी ज्यादा बदलाव किए जा रही हैं। पहले जितनी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होती थी उन सब टॉप स्पीड और बैटरी रेंज कम होती थी लेकिन अभी कंपनी इन सबको एडवांस कर रहे हैं जहां पर आपको काफी बढ़िया स्पीड और रेंज देखने को मिल जाएगा।
Table of Contents
Ola Electric Swappable Battery
हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक के तरफ से एक पेटेंट दाखिल हुआ है। जिससे यह पता चलता है, कि ओला इलेक्ट्रिक अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी को इस्तेमाल करने वाला है। इसका मतलब यह है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने वाले व्यक्ति का आधे से ज्यादा टेंशन खत्म। इलेक्ट्रिक स्कूटर में बस बैटरी के प्रॉब्लम की वजह से लोग काफी ज्यादा परेशान हुआ करते थे।
कभी-कभी ऐसा होता था बीच रास्ते में बैटरी डिस्चार्ज हो जाती थी तो उसे वहां से टोचन लगाकर लेकर जाना पड़ता था या किसी बड़ी गाड़ी पर रख कर ले जाना पड़ता था। लेकिन अब इस समस्या का समाधान ओला इलेक्ट्रिक में निकाल लिया है ओला इलेक्ट्रिक भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी लगाएगा।
आप Ola Electric की बैटरी को निकाल कर तुरंत बदल सकते हैं बस बैटरी में हैंडल लगा होगा उस हैंडल को पकड़ के आसानी से बैटरी निकालना है और दूसरी बैटरी को वहां पर फिट कर देना आराम से वह बैटरी वहां पर फिट हो जाएगी और आप अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को वहां से ले जा सकते हैं।
Ola Electric Swappable Battery
Ola Electric Swappable Battery: हालांकि स्वैपेबल बैटरी का इस्तेमाल कई अन्य कंपनियां भी करती हैं लेकिन ओला इलेक्ट्रिक पहली बार अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी लगाने वाला है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक है ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर की डिमांड को देखते हुए कंपनी भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी हद तक बदलाव कर रही है।
Ola Electric Swappable Battery वाला इलैक्ट्रिक स्कूटर इस दिन होगा लॉन्च
Ola Electric Swappable Battery वाले स्कूटर की कोई अधिक जानकारी नहीं मिली है कंपनी द्वारा बस इसका पेटेंट जारी किया गया है लेकिन कुछ सूत्रों द्वारा पता चला है कि इस इलेक्ट्रिक इन साल 2025 में लॉन्च कर सकती है।
Ola Electric Swappable Battery Scooter Price
कीमत की बात कर तो इसके फीचर्स और इसके स्पेसिफिकेशंस को देखने के बाद यही पता चलता है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर डेढ़ लाख के आसपास की कीमत में लांच होगी।
Ola Electric Swappable Battery Specification
ओला इलेक्ट्रिक के इस स्वैपेबल बैटरी वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की, कंपनी द्वारा अभी तक कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं मिली है लेकिन कुछ सूत्रों द्वारा इसके कुछ फीचर्स और इसकी कैपेसिटी के बारे में पता चला है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 195 किलोमीटर की दमदार रेंज और 120 से 125 किलोमीटर प्रति घंटा टॉप स्पीड मिल सकती है। खास बात यह है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर जीरो से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार मात्र 4 सेकंड में पकड़ सकती है।
Also Read –
- iVOOMi Jeet X: बजट में लंबी बैटरी और शक्तिशाली प्रदर्शन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
- Hero Electric Flash: बिना लाइसेंस के दावड़ाते हैं, बच्चे और महिलायें जाने कीमत और फीचर्स
- River Indie Electric Scooter: काम कीमत में देगा दमदार रेंज जाने कीमत और फीचर्स
- Gemopai Ryder Electric Scooter पर मिलेगा 13,000 का कैश बैक जाने कीमत
- “BG D15 Pro Electric Scooter: हाई-परफॉर्मेंस, स्मार्ट फीचर्स और बजट-फ्रेंडली कीमत”
- Ola electric Removable Battery: Ola ने किया चार्जिग का झंझट खत्म, घर हो या ऑफिस कहीं भी निकल के करें चार्ज
Ola Electric Removable Battery वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर कब लॉन्च होगी
Ola Electric Removable Battery वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर साल 2025 के बाद ही लॉन्च होगी अभी तक इसकी सटीक कीमत का पता नहीं चला
Ola Electric Removable Battery में कितने वाट का चार्जर सपोर्ट करेगा
अभी तक इसकी सूचना नहीं मिली है।