iVOOMi Energy S1 Electric Scooter: इस इलैक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नही पड़ेगी इसमें आपको 100km की रेंज, 2 kwh की बैटरी कैपेसिटी, 3 साल की वारंटी, 1.8 वाट की शानदार Permanent Magnet मोटर और 65 km/Hr की टॉप स्पीड के साथ बहुत से फीचर्स भी मिलते हैं आगे हम इन सब के बारे में डीटेल से जानेंगे इससे पहले आप मार्केट में इलैक्ट्रिक स्कूटर से क्या हलचल मची है ये जान लीजिए।
Table of Contents
iVOOMi Energy S1 Electric Scooter
आज के समय में पेट्रोल से चलने वाली स्कूटर की गिनती काम होती दिखाई दे रही है। इसका कारण यही है की पेट्रोल के दाम चारमसिमा पर पहुंच गया है, और पेट्रोल से होने वाला पॉल्यूशन भी बहोत जादा है इसी के चलते लोग इलैक्ट्रिक स्कूटर और इलैक्ट्रिक कार की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।
जिसके चलते मार्केट में इलैक्ट्रिक वेहिकल बनाने वाली कंपनियों की भी संख्या अधिक हो गई है। और बहोत सी नई कंपनियां भी अपने इलैक्ट्रिक स्कूटर में दमदार फीचर्स दे रही हैं। आज में आपको ऐसे ही एक इलैक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाला हु जिसको चलाने के लिए न आपको लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी न ही पेट्रोल की क्यूंकि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर है। और इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमिटर प्रति घंटा की स्पीड है। इसलिए इसमें लाइसेंस की भी अवस्कता नही होती। (iVOOMi Energy S1 Electric Scooter) के फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में जानना चाहते हैं, तो लेख को पूरा पढें।
Features and Safety Features
टीचर से बात करें तो यहां पर आपको काफी बढ़िया फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जिसमें से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल ओडोमीटर डिजिटल डिस्पले चार्जिंग पॉइंट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट अंदर रेस्ट स्टोरेज 18 लीटर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट एडिशनल फीचर में आपको बैटरी चार्जर टाइप- वॉल आउटलेट, बैटरी चार्ज कैपेसिटी – 7A, यूएसबी पोर्ट मोबाइल चार्जिंग- 5V ये सब फीचर्स मिल जाते हैं।
iVOOMi Energy S1 Battery and Motor
iVOOMi Energy S1 Electric Scooter को पावर देने के लिए इसमें ली आयरन की 2 किलोवाट वाली बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। और साथ ही यह बैटरी वाटरप्रूफ दिए बैटरी को ip66 की रेटिंग मिली है। मोटर की बात करें तो इसमें आपको परमानेंट मैग्नेट मोटर दिया गया है जो 1.8 वाट की है। यह मोटर 1200 कंटीन्यूअस पावर और 10.1 एमएम का तर्क जनरेट करने में सक्षम है। मोटर को स्टार्ट करने के लिए पुश बटन भी दिया गया है।
iVOOMi Energy S1 Top Speed and Range
iVOOMi की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 65 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देती है। और कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज पर 110 किलोमीटर की रेंज देती है।
Breaking System
ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो यहां पर आपको फ्रंट में टेलीस्कोपिक 75mm ट्रैवल सस्पेंस और रियर सस्पेंशन में आपको एडजेस्टेबल स्प्रिंग लोडेड टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक लगा है, इलेक्ट्रिक स्कूटर के पहिए की साइज की बात करें तो फ्रंट में आपको 304.8 mm और रियर में 245 mm, और यह एलॉय के साथ ट्यूबलेस टायर है।
iVOOMi Energy S1 Electric Scooter Price in India
कीमत की बात कर तो आई भूमि S1 में आपको चार वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन (रेड ग्रे ब्लू व्हाइट) दिए गए हैं इसके बेस वेरिएंट की कीमत की बात करें तो 54,999 एक्स शोरूम प्राइस है। नीचे आपको चारों वेरिएंट की कीमत मिल जाएगी।
Variant | Ex-Showroom Price |
iVOOMi S1 Lite | Rs.54,999 |
iVOOMi S1 Lite – Lithium Ion | Rs.69,999 |
iVOOMi S1 STD | Rs.79,999 |
iVOOMi S1 2.0 | Rs.82,999 |
Also Read —
- River Indie Electric Scooter: काम कीमत में देगा दमदार रेंज जाने कीमत और फीचर्स
- Simple Energy Dot One: जाने कीमत और इसके दमदार फीचर्स
- Ather 450X Price in India: युवक और महिलाओं दोनो के लिए आगया बेजोड़ इलैक्ट्रिक स्कूटर, कीमत जान के उड़ जाएंगे होश मिलते हैं ये दमदार फीचर्स
- कम बजट में TVS Scooty Zest देती है, ये कमल के फीचर्स जाने कीमत और ऑफर
- देखें 100km रेंज वाली AMO Jaunty Pro की कीमत और फीचर्स है लाजवाब, बिना लाइसेंस के चलाए चाहे जहां
iVOOMi Energy S1 Electric Scooter की बैटरी रेंज क्या है?
iVOOMi Energy S1 Electric Scooter की बैटरी रेंज फुल चार्ज पर लगभग 100-120 किलोमीटर है।
iVOOMi Energy S1 Electric Scooter को चार्ज करने में कितना समय लगता है?
iVOOMi Energy S1 Electric Scooter को पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 4-5 घंटे लगते हैं।
iVOOMi Energy S1 Electric Scooter की टॉप स्पीड क्या है?
iVOOMi Energy S1 Electric Scooter की टॉप स्पीड लगभग 55-60 किलोमीटर प्रति घंटा है।
क्या iVOOMi Energy S1 Electric Scooter में रिमूवेबल बैटरी है?
हां, iVOOMi Energy S1 Electric Scooter में रिमूवेबल बैटरी है जिसे आप आसानी से निकालकर चार्ज कर सकते हैं।
iVOOMi Energy S1 के साथ कौन सी वारंटी मिलती है?
iVOOMi Energy S1 Electric Scooter के साथ बैटरी और मोटर पर आमतौर पर 2-3 साल की वारंटी मिलती है।
iVOOMi Energy S1 का वजन कितना है?
iVOOMi Energy S1 Electric Scooter का वजन लगभग 75 किलोग्राम है।
iVOOMi Energy S1 में कौन से ब्रेक सिस्टम हैं?
iVOOMi Energy S1 Electric Scooter में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक उपलब्ध हैं, जो बेहतर सुरक्षा प्रदान करते हैं।