Honda U-Go-E-Scooter Launch Date: इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती मांग को लेकर सभी टू व्हीलर निर्माता कंपनी अपने-अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च कर रहे हैं वहीं होंडा ने अपना एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की अनाउंसमेंट कर दी है होंडा के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Honda U-Go-E-Scooter है।
होंडा कंपनी की यह नई इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला जैसी मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी के स्कूटर को भी टक्कर देने का दम रखती है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर शहरी इलाकों में चलने के लिए सबसे बढ़िया विकल्प माना जा रहा है। अगर आप भी Honda U-Go-E-Scooter Launch Date, Price और Specifications की पूरी जानकारी चाहते हैं तो लेख को पूरा पढें।
Table of Contents
Honda U-Go-E-Scooter Features
फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डबल शॉक अब्जॉर्बर्स और टेलीस्कोपिक फॉक्स के सस्पेंशन मिलते हैं जो काफी बेहतर है। वही आगे की तरफ इसमें मोबाइल चार्ज करने के लिए एक USB चार्जिंग पोर्ट,एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट और एलईडी डीआरएलएस प्रदान किया जाता है जिससे इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी ज्यादा स्मार्ट दिखती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 83 किलोग्राम की है इसके सेट की हाइट 740mm है।
Honda U-Go-E-Scooter Specifications in Table
Feature/Specification | Details |
---|---|
Suspension | Double shock absorbers, telescopic forks |
USB Charging Port | Yes |
Lighting | LED headlight, tail light, DRLs |
Weight | 83 kg |
Seat Height | 740 mm |
Motor | 1200 watts BLDC Hub Motor |
Battery | 48V, 30Ah Lithium-ion, swappable, removable |
Range | 133 km |
Top Speed | 53 km/h |
Charging Time | 2 hours with fast charging |
Variants | 800 watt motor, 1200 watt motor |
Expected Launch Date | End of June 2024 |
Price Range | ₹87,000 to ₹90,741 (On Road Price) |
Honda U-Go-E-Scooter Specifications
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो होंडा कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी ज्यादा दमदार है और इसमें तगड़े तगड़े फीचर्स के साथ इसमें का स्पेसिफिकेशन भी काफी दमदार है। जिसमें आपको 800 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर 1.2 किलोवाट की बैट्री कैपेसिटी 133 किलोमीटर की रेंज 3 साल की बैट्री वारंटी 25 किलोमीटर की टॉप स्पीड के साथ बहुत कुछ मिलता है जिससे आगे हम डिटेल में जानेंगे।
Motor
Honda U-Go-E-Scooter में BLDC की Hub मोटर लगी है, जो 1200 वॉट की पॉवर जनरेट करती है। बेहतरीन मोटर के कारण इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का परफॉर्मेंस काफी ज्यादा बढ़िया है और पावरफुल मोटर की वजह से आप लॉन्ग ड्राइव और ऑफ रोडिंग करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Battery
Go-E-Scooter में 48v, 30Ah की लिथियम आयन बैटरी लगी है। जिसको चार्ज करने के लिए एक एक पोर्टेबल चार्जर दिया जाता है जो फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है जिससे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी मात्र 2 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है होंडा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्वपेबले वा रिमूवेबल बैटरी मिलती है जो ग्राहक के लिए काफी बढ़िया ऑप्शन है इस बैटरी को निकाल कर आप घर में या अपने ऑफिस में आराम से चार्ज कर सकते हैं और इसे लगाना भी बिल्कुल आसान होता है आप अपने हाथों से इसे लगा भी सकते हो।
Range
फुल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 133 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है स्पीड की बात करें तो इसकी नॉर्मल स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा से 45 किलोमीटर प्रति घंटा की है वही टॉप स्पीड इसमें आपको 53 किलोमीटर प्रति घंटा की मिलती है। होंडा कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में टॉप स्पीड और अधिक देती तो ग्राहक के लिए काफी ज्यादा बढ़िया विकल्प होता। टॉप स्पीड में आपको समझोता करना पड़ सकता है।
Honda U-Go-E-Scooter Launch Date
Honda U-Go-E-Scooter Launch Date: लॉन्च डेट को लेकर कंपनी के तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है लेकिन सूत्रों द्वारा पता चला है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को साल 2024 में जून महीने के आखरी तक लॉन्च कर दिया जाएगा हालांकि Honda U-Go-E-Scooter Launch Date सटीक नहीं है इसमें कोई बदलाव भी किया जा सकता है।
Honda U-Go-E-Scooter Price
कीमत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो वेरिएंट देखने को मिल जाता है पहले 1200 वॉट पिक पावर वाली मोटर और दूसरी 800 वाट पावर वाली मोटर। 1200 वॉट वाले वेरिएंट की टॉप स्पीड 53 किलोमीटर प्रति घंटा की है। Honda U-Go-E-Scooter Price शुरुआती ₹87,000 (On Road Price) और अधिकतम कीमत ₹90,741 (On Road Price) हो सकती है। होंडा कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की यह एक्सपेक्टेड प्राइस है इसकी सती कीमत लॉन्च के बाद ही पता चलेगी।
Also Read –
- देखें 100km रेंज वाली AMO Jaunty Pro की कीमत और फीचर्स है लाजवाब, बिना लाइसेंस के चलाए चाहे जहां
- काम कीमत में घर लाएं 110km रेंज वाली iVOOMi Energy S1 Electric Scooter, जाने इसकी कीमत और सब कुछ
- Hero Electric Atria LX: बिना लाइसेंस के बेहतरीन रेंज और स्मार्ट फीचर्स के साथ एक आकर्षक विकल्प
- Okinawa Praise Pro: लंबी रेंज, पावरफुल परफॉर्मेंस और आधुनिक फीचर्स के साथ एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर
- Ampere Reo Li Plus Electric Scooter: बिना लाइसेंस के चलाएं, 60km की रेंज, हल्का वजन और शानदार फीचर्स
FAQ
Honda U-Go-E-Scooter Launch Date
इलेक्ट्रिक स्कूटर को साल 2024 में जून महीने के आखरी तक लॉन्च कर दिया जाएगा हालांकि Honda U-Go-E-Scooter Launch Date सटीक नहीं है इसमें कोई बदलाव भी किया जा सकता है।
Honda U-Go-E-Scooter Price
Honda U-Go-E-Scooter Price शुरुआती ₹87,000 (On Road Price) और अधिकतम कीमत ₹90,741 (On Road Price) हो सकती है।
Honda U-Go-E-Scooter Variants
Honda की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2 वेरिएंट 1,200 watt (1,000 watt peak power) और 800 watt. ये 1,200 watt वेरिएंट वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 53 km/h.