WhatsApp Group Join Now
Telegram Group     Join Now

Alfa K1 Electric Scooter Price in India: Best Deals and Reviews for 2024

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर काफी ज्यादा डिमांड है जिसके चलते कई सारी नई कंपनियों से लेकर के पुरानी कंपनियां भी इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक को बनाने में तेजी से लगे हुए हैं जिसके चलते आए दिन हमें एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक बाइक नजर आती हैं। आज मैं इस आर्टिकल में आपको JHEV Motors इलेक्ट्रिक गाड़ियां निर्माता कंपनी के तरफ से लॉन्च हुई Alfa K1 Electric Scooter की कीमत और इसके बारे में बताने वाला हूं। 

Alfa K1 Electric Scooter

JHEV Motors सिर्फ इलेक्ट्रिक स्कूटर ही नहीं बल्कि कई सारे इलेक्ट्रिक बाइक भी बनाते हैं जो मार्केट में काफी ज्यादा धमाल मचाती है इनकी बाइक या स्कूटर काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और स्टाइलिश दिखते हैं इसलिए लोग JHEV Motors की इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। कंपनी में अपने इस नए Alfa K1 Electric Scooter को एक यूनिक डिजाइन के साथ बाजार में पेश किया है।

आज मैं आपको Jhev Alfa K1 Electric Scooter के बारे में बताने वाला हूं जिसमें कीमत, लॉन्च डेट, स्पेसिफिकेशन, ऑफर और इसके अन्य फीचर्स के बारे में भी जानेंगे तो इस लेख को पूरा पढ़ें। 

Alfa K1 Electric Scooter Specification

अल्फा k1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे आपको डिटेल में इसकी जानकारी दी गई है वहां से आप इसके इंजन फीचर्स परफॉर्मेंस बैटरी रेंज और बैटरी वारंटी के बारे में जान सकते हैं।

Engine and Transmission

इंजन की बात करें तो इसमें 3 किलो वाट की एक मोटर लगी है। जिसे आप उसे बटन से स्टार्ट कर सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज होने पर 110 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है वहीं इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Features

Alfa K1 Electric Scooter में भर भर के फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंटी हाफ अलार्म, USB चार्जिंग पोर्ट, कीलेस इग्निशन, डिजीटल स्पीडोमीटर, डिजीटल ओडिमीटर, एक सीट और पैसेंजर के पैर रखने के लिए स्टैंड दिया गया है। अब हम नीचे इनके उपयोग जानेंगे। 

Battery, Range & Charging

बैटरी की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.16 Kwh कैपेसिटी की Li-ion बैटरी लगी है। जिसको एक बार फुल चार्ज करने पर स्कूटर 110 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। मतलब कि यह स्कूटर फुल चार्ज होने पर लगभग 110 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आपको एक चार्जर भी दिया जाएगा जिसे आप घर में भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज कर सकते हैं।

बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है। खास बात यह है कि यह इलेक्ट्रिक बैटरी रिमूवेबल है जिससे कि आप बैटरी को निकाल कर आसानी से चार्ज कर कर फिर से लगा सकते हैं और इसका कुल वजन 20 किलो है। वही कंपनी की तरफ से इस पर 3 साल की वारंटी भी दी जाती है। 

App Features

JHEV Motors की तरफ से Alfa K1 Electric Scooter का एक ऐप भी निकल गया है जिसे आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मोबाइल से ऑन ऑफ लोकेशन ट्रैक बैटरी परसेंटेज इंडिकेटर म्यूजिक रेडियो और बहुत कुछ आप आराम से दूर बैठकर अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं। 

Alfa K1 Electric Scooter Price in India

Jhev Alfa K1 एक वैरिएंट और एक कलर ऑपशन में आती है। इसका कलर व्हाइट है। Alfa K1 Electric Scooter Price in India ₹1,24,9999 एक्स शोरूम है। इसमें आपका ₹55,004 इंश्योरेंस चार्ज लगाने के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको ₹1,30,503  (ऑन रोड दिल्ली) प्राइस हो जायेगी। 

EMI पर लेने के लिए आपको 13,000 की डाउन पेमेंट देकर के 36 महीना के लिए आपको 3,775 रुपए भरने होंगे इसमें इंटरेस्ट रेट आपको 9.7% देना होगा लोन का टोटल अमाउंट ₹1,17,503 होगा और इसमें आपको ₹18,397 एक्स्ट्रा देने होंगे जिससे कि आपकी टोटल अमाउंट ₹1,35,900 हो जाएगी। 

Also Read –

Leave a Comment