Ampere Nexus में 2 वेरिएंट मिल जाता है, एक Ampere Nexus EX और दुसरा Ampere Nexus ST
Ampere Nexus ST टॉप वेरिएंट है, जिसकी कीमत 1.3 लाख है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 136 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज और 93 किलोमीटर की टॉप स्पीड मिलती है।
Ampere Nexus ST में 3 kWh की LPF बैटरी लगी है।
बैटरी को फुल चार्ज करने में 3.3 घंटे का समय लगता है, बैटरी पर 5 साल की वारंटी मिलती है।
136 किलोमीटर की रेंज और 93 किलोमीटर की टॉप स्पीड
फीचर्स में 7 ईंच का स्क्रीन, ब्लूटूथ केनेक्टिविटी, नेविगेशन, हिल होल्ड, LED लाइट और 5 मोड शामिल है।