हेलो दोस्तों आज हम BG D15 Pro Electric Scooter के बारे में जानेंगे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बाकी के इलेक्ट्रिक स्कूटर से थोड़ा अलग है यह बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में जाना जाता है इसमें हाई परफार्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजाइन हाईटेक मोटर और प्रीमियम लुक लाइफस्टाइल के काफी सारे फीचर्स और बहुत कुछ देखने को मिल जाता है अगर आप भी BG D15 Pro के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़े इस लेख में आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी सभी बातों को बताया गया है।
BG D15 Pro Electric Scooter Performance
D15 प्रो में काफी तगड़ा परफॉर्मेंस देखने को मिल जाता है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3100 W की मोटर पॉवर पीक और 110 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है वही यह 7 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है। इसमें 115 Kms की रेंज मिल जाती है जिससे काफी लंबा रास्ता तय कर सकते हैं। BG D15 Pro की मोटर को ip67 की रेटिंग मिली है जिससे की 100% वाटरप्रूफ मोटर मानी जाती है।
Battery, Range & Charging
इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी काफी ज्यादा बढ़िया है इसमें 2.3 kWh की लिथियम आयन बैटरी मिलेगी जो 100% वाटरप्रूफ है और इस बैटरी का केस अल्युमिनियम प्लेट का है जिससे बैटरी को काफी तगड़ा प्रोटेक्शन मिलता है वही ये रिमूवल बैटरी है जिसे आसानी से निकाल कर कहीं पर भी जा सकते हैं। बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग 5:30 घंटे का टाइम लगता है। फुल चार्ज होने पर यह 115 किलोमीटर की रेंज देती है।
Features
Brakes and Suspension
16 इंच के दो अल्युमिनियम एलॉय व्हील के साथ एक ट्यूबलेस टायर है। वही फ्रंट और रियर में ड्रम सीबीएसई ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है और इसमें रीजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है। फ्रंट में हाइड्रौली टेलीस्कोपी का सस्पेंशन और रियर में डबल हाइड्रोलिक स्प्रिंग 3 सेटअप एडजेस्टेबल मोनोसैक दिया गया है जिससे ब्रेकिंग एक्सपीरियंस काफी ज्यादा बेहतर बनता है। यहां पर आपको डिस्क ब्रेक नहीं मिलता यह एक – पॉइंट है अगर डिस्क ब्रेक दिया जाता तो इसका ब्रेकिंग सिस्टम काफी बेहतर हो जाता।
Smart Features
BG D15 Pro Electric Scooter में स्मार्ट फीचर्स मिलता है जिससे आप कम्युनिकेशन प्रोटोकोल कैन 2.0 देख सकते हैं वही राइट डिस्टेंस टू एम्टी, माइलेज, बैटरी रिपेयरिंग, टेंपरेचर बेस्ड परफॉर्मेंस, बैटरी, सेविंग मोड फीचर, साइड स्टैंड सेंसर और रूल ओवर सेंसर ये तमाम फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जिसे आप अपने स्मार्टफोन से ऑपरेट कर सकते हैं आप अपने स्मार्टफोन से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑन ऑफ भी कर सकते हैं उसके लिए आपको BGauss का ऐप डाउनलोड करना होगा।
BG D15 Pro Electric Scooter Price
आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अभी बुक करना चाहते हैं तो मात्र ₹499 देकर BGauss की ऑफिशल वेबसाइट पर जाके BG D15 Pro को बुक कर सकते हैं। BG D15 Pro की एक्स शोरूम कीमत ₹1,59,191 है।
Also Read —
- Gemopai Ryder Electric Scooter पर मिलेगा 13,000 का कैश बैक जाने कीमत
- Honda Activa Electric scooter ने लॉन्च से पहले दिखाया अपना जलवा जाने कीमत और बहोट कुछ
- Automaxx DL One Electric Scooter – समीक्षा और खरीदारी का पूरा गाइड
- Hero Electric Duet E: 2024 में लॉन्च होने वाला बजट-फ्रेंडली हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर